भारतीय स्टेट बैंक अंतर मंडलीय वालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए छह मुकाबले
मैच में शाट लगाते खिलाड़ी को रोकता प्रतिद्वंद्वी। |
मैन ऑफ मैच की ट्राफी देते बैंक पदाधिकारी। |
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अंतर मंडलीय वालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पांच मुकाबले खेले गए। उसमें अमरावती, गुवाहाटी, जयपुर, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली की टीमों ने अपने खिलाड़ियों के बेहतर खेल के दम पर अपने अपने मैच जीत लिए। उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन पर मंडल कल्याण समिति के सचिव व एसबीआईएसए के मंडल महामंत्री दिनेश कुमार सिंह ने चंडीगढ़ मंडल के अमित नेगी को मैन आफ़ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
मैन ऑफ मैच की ट्राफी देते बैंक पदाधिकारी। |
टूर्नामेंट में छह मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला मैच अमरावती और लखनऊ की टीम के बीच खेला गया, उसमें अमरावती की टीम 2-0 से विजयी रही। इसी तरह दूसरा मैच गुवाहाटी और भोपाल मंडल के बीच हुआ, जिसमें गुवाहाटी की टीम विजेता रही। वहीं, तीसरा मैच जयपुर और बेंगलुरु की टीम के बीच खेला गया, उसमें जयपुर मंडल की टीम विजयी रही। चौथा मैच चेन्नई और भुवनेश्वर मंडल के बीच हुआ, जिसमें चेन्नई की टीम विजेता रही। इसी तरह पांचवां मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता की टीम 2-0 जीत गई। छठा मुकदमा दिल्ली और केरल मंडल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली की टीम 2-1 जीत गई।
मैन ऑफ मैच की ट्राफी देते बैंक पदाधिकारी। |
मैच के दौरान बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसबीआईएसए के अध्यक्ष अजय पाण्डेय, उप महाप्रबंधक आशुतोष वर्मा व उप महाप्रबंधक तारकेश्वर चौहान, सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) बृजेश तिवारी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। एजीएम बृजेश तिवारी तथा अमित सिंह ने जयपुर मंडल के पुनीत को मैन आफ़ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
if you have any doubt,pl let me know