Lucknow SBI Volleyball Tournament : अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों ने बैंक का मान बढ़ाया : सीजीएम

0

भारतीय स्टेट बैंक की अंतर मंडलीय वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट का उद्घाटन, 17 मंडलों की टीमें ने लिया हिस्सा 


पहले दिन के मुकाबले में तिरुवंतपुरम, बेंगलुरु व अहमदाबाद की टीमें ने अपने मैच जीतने में रहीं कामयाब 

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते सीजीएम व अन्य पदाधिकारी।


खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते सीजीएम।


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ


भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक (सीजीएम) एवं अध्यक्ष, मण्डल कल्याण समिति शरद एस. चांडक ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्टेट बैंक अंतर मंडलीय वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को करते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फलक पर सदैव बैंक का नाम रौशन किया है। मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास हैं कि सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने 17 मण्डलों की टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं।

मैच के दौरान शाट लगाते खिलाड़ी।


वहीं, मंडल महामंत्री व समिति सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं, जिसे हमारे युवा खिलाड़ी भी इस निरंतरता को बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 13 से 16 दिसम्बर के बीच 32 मैच खेले जाएंगे। 16 दिसम्बर को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेला होगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर, बेंगलुरू, चेन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली, कोलकाता, पटना, गुवाहाटी, महाराष्ट्र एवं लखनऊ समेत 17 मंडलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।


कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।



इस अवसर पर महाप्रबंधक भजनलाल, एमएल वेंकटा शिवप्रकाश, दीपक कुमार झा व मंडल विकास अधिकारी-राजेश कुमार मीणा, हर्षवर्धन सिंह, अनूप त्रिपाठी, विनय पाल आदि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसबीआई स्टाफ एसो. के अध्यक्ष अजय पाण्डेय, महामंत्री दिनेश सिंह तथा आल इण्डिया स्टेट बैंक आफीसर्स फेडरेशन के चेयरमैन विनय भल्ला उपस्थित रहे। संचालन आशुतोष वर्मा एवं ब्रजेश तिवारी ने किया।

मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते पदाधिकारी।


तीन मैच हुए, तिरुवंतपुरम, बेंगलुरु व अहमदाबाद विजयी


शुक्रवार को टूर्नामेंट में तिरुवंतपुरम और कोलकाता के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें तिरुवनंतपुरम की टीम 2-0 से विजयी रही। इसी तरह दूसरा मैच बेंगलुरु और भुवनेश्वर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बेंगलुरु की टीम विजेता रही। इसी तरह तीसरा मैच अहमदाबाद और मुंबई की टीम के बीच खेला गया, जिसमें अहमदाबाद की टीम 2-0 से जीत गई। बेहतर खेल पर मैन ऑफ द मैच बेंगलुरु के सचिन को घोषित किया गया।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top