Leopard spotted in Prayagraj moved to Madhya Pradesh : प्रयागराज में ग्रामीणों पर हमले के बाद मध्य प्रदेश पहुंचा तेंदुआ

0


- प्रयागराज और रीवा जिले में पांच लोगों पर हमला कर भाग निकला, वन विभाग की टीम तलाश में लगीं




प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज/रीवा 


प्रयागराज के शंकरगढ़ क्षेत्र में पांच लोगों को घायल कर दशहत फैलाने वाला तेंदुए को उत्तर प्रदेश वन विभाग की टीम पकड़ने में विफल रही। शुक्रवार रात भर घेरेबंदी के बावजूद तेंदुआ मध्य प्रदेश की सीमा में भागकर पहुंच गया। इस खूंखार तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से सात टीमें बनाई गईं हैं। वहीं, तेंदुए के हमले से प्रयागराज शंकरगढ़ क्षेत्र से लेकर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सीमावर्ती इलाकों के गांवों में दहशत है। लोगों ने जंगल और खेतों में जाना छोड़ दिया है।


 शंकरगढ़ क्षेत्र के नेवरिया पूरेभट्टू गांव में शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे खेत में काम कर रहे बृजलाल के ऊपर तेंदुए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। वन विभाग की टीम ने इसे पकड़ने के लिए प्रयास शुरू किया तो यह प्रयागराज की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के रीवा जिले के खतिलवार गांव में पहुंच गया। वहां खेत में काम कर रहे रामसागर, सूरज व भैरव प्रसाद पर हमला कर दिया। 


वन विभाग के अधिकारी और ग्रामीण इसकी घेराबंदी करते रहे लेकिन यह मध्य प्रदेश के रीवा जिले से आगे बढ़ गया। डीएफओ अरविंद कुमार यादव का कहना है कि तेंदुआ मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश विभाग की टीम उसे पकड़ने के प्रयास में लगी हैं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top