प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर
बिठूर थाना क्षेत्र के बनी पंचायत के डंबरपुरवा गांव में हो रहे नाली निर्माण में श्रीराम लिखी ईट का प्रयोग देख आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाते हुए इसका विरोध किया।
टिकरा चौकी इंचार्ज अनिल मालिक मौके पर पहुचे और ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह को बुलवाया। पूछताछ से पता लगा कि श्री राम लिखी ईंट से नाली के निर्माण करने पर ग्रामीण विवेक पांडेय की ठेकेदार से बहस हो गई। ग्रामीणों के विरोध करने पर ठेकेदार लेबर मिस्त्री को लेकर वापस चला गया। राकेश बाजपेई का कहना है कि नालियों में गंदा सीवर का पानी बहता है और ऐसी जगह भगवान श्री राम के नाम की ईंट का प्रयोग करना उचित नहीं है।
ग्रामीणों की मांग है कि अब तक नाली के निर्माण में जो ईंट लगी हुई थी उनको हटाकर किसी और मार्क के नाम की ईंट का प्रयोग होना चाहिए। ग्राम प्रधान ने श्री राम लगी ईंट हटवा दिया है और दूसरे मार्क की ईंटें मंगवा कर निर्माण करने की बात की है।
if you have any doubt,pl let me know