प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इटावा-कानपुर हाईवे पर भौती में कानपुर की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे नियंत्रित होकर मोटरसाइकिल बगल में चल रहे ट्राला के नीचे आ गई। घटना में मोटरसाइकिल सवार पीछे बैठे पिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं बेटा बाल-बाल बच गया। घटना के बाद कार व ट्राला चालक मौके से फरार हो गए।
सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती में स्थित स्टेट बैंक के सामने रविवार सुबह 11 बजे औरैया निवासी शिवम कुमार व उनके पिता 52 वर्षीय श्री कृष्ण चंद्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर रावतपुर में रहने वाले मामा शिव मोहन के घर जा रहे थे। घटना में बाल बाल बचे शिवम ने बताया कि पीछे से आई तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल दाहिनी ओर चल रहे ट्राला के नीचे आ गई। घटना में पीछे बैठे पिता श्रीकृष्ण चंद्र की पहियों के नीचे आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा शिवम बाल बाल बचा। घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। वहीं ट्राला चालक ट्राला छोड़कर भाग गया। सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
if you have any doubt,pl let me know