Kanpur : रात भर प्रेमिका से फोन पर बात करने के बाद युवक ने...

0

साढ़ क्षेत्र की युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग, दो दिन पहले प्रेमिका को दिया था नगदी-जेवर व मोबाइल 

जीतू की फाइल फोटो।


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर 


बिधनू के सेन पश्चिम पारा के बिनगवां गांव में रात भर फोन पर प्रेमिका से बात करने के बाद युवक ने शनिवार सुबह घर से 500 मीटर दूर जाकर पेड़ के सहारे फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजनों का आरोप है कि युवक दो दिन पहले साढ़ क्षेत्र की रहने वाली युवती को नगदी-जेवर समेत कीमती मोबाइल देकर आया था। युवती उन सामानों को वापस करने से इंकार कर रही थी। पुलिस को युवक के मोबाइल में युवती से लंबी बात होने की काल हिस्ट्री मिली है। 

आत्महत्या करने वाले जीतू के रोते बिलखते परिजन।


बिनगवां गांव निवासी किसान नंदलाल कश्यप का 19 वर्षीय बेटा जीतू ट्रक चालक था। जीतू साढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी मौसी के घर अक्सर आता जाता था। इसी दौरान उसका वहीं की रहने वाली युवती से प्रेम हो गया था। पिता ने बताया जीतू करीब तीन माह से ट्रक चलाने भी नहीं जा रहा था। आये दिन युवती के घर मिलने जाता था। युवती का दूसरी जगह विवाह तय हो गया है। 10 दिसंबर को युवती का विवाह है। 


आरोप है कि दो दिन पहले जीतू घर के जेवर व 40 हजार के नगदी और एक कीमती मोबाइल युवती को दे आया था। जानकारी होने पर उन्होंने विरोध किया तो जीतू ने जेवर व नगदी वापस लाने की बात कही थी। वह युवती से पूरा सामान वापस मांग रहा था, लेकिन युवती के स्वजन ने जेवर व नगदी वापस देने से इंकार कर दिया था। शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह चार बजे तक जीतू युवती से फोन पर बात करता रहा।

 सुबह वह सो कर उठा और शौंच जाने की बात कहकर घर से निकल गया। करीब सात बजे ग्रामीणों उसका शव एचपी गैस एजेंसी के पास पेड़ से रस्सी के फंदे पर लटका होने की जानकारी दी। पुलिस ने फारेंसिक टीम संग शव नीचे उतारकर साक्ष्य एकत्र किए। बेटे का शव देख मां अन्नू व भाई बहनें बदहवास हो गए। थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top