Kanpur Mayor's Action Against Encroachment : महापौर ने सपा विधायक से कहा बहू जाओ अतिक्रमण गिरेगा

0

- नगर निगम ने छह जेसीबी लगाकर अवैध रूप से काबिज लोगों का निर्माण गिराया, मची रही खलबली 

- बजरिया-वीआइपी रोड तक के हटाए गए कब्जे, विरोध करने वालो को खदेड़ा, भारी पुलिस बल रहा मौजूद 

महापौर और विधायक एक दूसरे को हाथ जोड़ती दिखीं।


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर 


कानपुर के ऐतिहासिक सीसामऊ नाले की टूटी स्लैब से नाले में गिरने से पानी में गिरकर मासूम की मौत हो गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को स्वयं महापौर (Mayor) प्रमिला पांडेय सुबह 10 बजे नगर निगम की टीम और पुलिस बल के साथ को बूचड़खाना बजरिया पहुंच गईं। उनके लाव लश्कर के साथ छह जेसीबी भी थीं। सीसामऊ नाले से अतिक्रमण गिराने के लिए सभी जेसीबी और बुलडोजर लगा दिए गए थे। अवैध निर्माण गिरता देख लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। दस्ते को चारो तरफ से घेर लिया तो पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। 

जेसीबी और बुलडोजर लेकर पहुंचीं महापौर।

अतिक्रमण गिरातीं महापौर।


अतिक्रमण गिराने की सूचना पर सपा विधायक नसीम सोलंकी भी मौके पर पहुंच गईं। महापौर से विधायक नसीम सोलंकी ने एक हफ्ते का समय देने की मांग करने लगीं। इस पर महापौर ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि बहू मैं एक सेकेण्ड का भी समय नहीं दूंगी। स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी अवैध निर्माण गिरेंगे, तुमको खड़ा होना हो तो खड़े हो जाओ। अगर तुमको कहीं गलत लगता है, तो मुझे बताओ। इसके बाद सपा विधायक लौट गईं‌। और बजरिया से वीआइपी रोड तक अवैध निर्माण गिराये गये साथ ही बचे निर्माण भी शनिवार को गिराये जायेंगे। महापौर ने अफसरों को आदेश दिए सीसामऊ नाले के दोनों तरफ चार फीट दीवार और उसके ऊपर दस फीट की जाली लगाई जाए, इस दौरान जोन-चार के प्रभारी राजेश सिंह, अधिशासी अभियन्ता आरके तिवारी भी मौजूद रहे।

अतिक्रमण गिराने के बाद का दृश्य।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top