नए सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी। |
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर
महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने कानपुर नगर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. आलोक रंजन को शनिवार को सहारनपुर मंडल का अपर निदेशक बनाते हुए स्थानांतरित कर दिया है। उनकी जगह कानपुर का सीएमओ डॉ. हरीदत्त नेमी को बनाया है। डॉ. नेमी अभी तक पीलीभीत जिले में उप मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) के पद पर कार्यरत थे।
कानपुर के सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह एक जुलाई 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी जगह पर लखनऊ में तैनात रहे डॉ. आलोक रंजन को कानपुर का सीएमओ बनाकर भेजा गया था। डॉ. आलोक के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण से दो वर्ष तक बेहतर रणनीति से निपटने में कामयाब रहे। उनके कार्य की शासन स्तर पर भी तारीफ हुई। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों में समन्वय स्थापित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की व्यवस्था बेहतर कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने में सफल रहे।
साथ ही निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम की मनमानी पर लगाम लगाने में काफी हद तक कामयाब रहे। सीएमओ आफिस में काम के लिए आने वालों के लिए सरल व्यवस्था बनाई थी। चार माह पूर्व उनकी पदोन्नति हुई थी। वह सात अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। शासन ने उन्हें अपर निदेशक सहारनपुर मंडल बनाया है।
if you have any doubt,pl let me know