Kanpur Bidhnu Accident: कार की टक्कर के 14 घंटे बाद पता चला हो गई मौत

0

बिधनू नहर पुल के पास खड़ी पुत्री को शनिवार शाम को लेने के लिए जाते समय हुआ हादसा

हादसे में युवक बाइक समेत नहर पटरी की झड़ियों में जा गिरा, सुबह मिला शव

मृत किसान लाल बहादुर की फाइल फोटो।


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर 


जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के किसान नगर रोड पर रामगंगा नहर शटर के पास शुक्रवार शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक समेत नहर पटरी की खाई में खड़ी झाड़ियों में जा गिरा। खाई में गिरने के 14 घंटे बाद उसकी मौत का पता चला। पूरी रात घरवाले तलाशते रहे। झाड़ियां टूटी देख खाई में झांककर देखा तो बाइक में एक लाल रंग की कार का टूटा फ्राइबर फंसा मिला, जिससे हादसे की जानकारी हुई। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। युवक बिधनू नहर पुल के पास खड़ी बेटी को लेने जा रहा था। 

मृत किसान की पत्नी बेबी को ढांढस बंधाते घरवाले।


कुशलपुर निवासी 45 वर्षीय किसान लालबहादुर की बड़ी पुत्री ज्योति हरदौली स्थित नर्सिंग कालेज की छात्रा है। शुक्रवार शाम छह बजे पुत्री ने अपने पिता को फोन करके बिधनू कस्बा नहर पुल के पास से ले जाने के लिए बुलाया था। लाल बहादुर बाइक से पुत्री को लेने जा रहे थे। 

हादसे के बाद रोते बिलखते घरवाले।


किसान नगर रोड पर रामगंगा नहर शटर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे लालबहादुर बाइक समेत नहर पटरी की खाई में खड़ी झाड़ियों में जा गिरे। रात भर भीषण ठंड में झाड़ियों में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक पिता के न पहुंचने पर बेटी आटो से घर पहुंच गई। इसके बाद परिवार वाले लालबहादुर को फोन मिलाना शुरू किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। 


रात भर ग्रामीणों के साथ घरवाले तलाशते रहे। सुबह नहर पटरी की झाड़ियों को टूटा देखकर खाई में झांककर देखा तो किसान का शव पड़ा मिला। पुलिस ने बाइक समेत शव बाहर निकाला। बाइक में लाल रंग की कार का टूटा फ्राइबर फंसा मिला है। पुलिस ने किसी कार से हादसा होने का अनुमान लगाया। किसान का शव देखकर पत्नी बेबी, बेटा शुभम और दोनों बेटियां ज्योति व रीतू बदहवास हो गई। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top