-स्वस्थायु हेल्थ एंड वैलनेस केयर की ओर से मल्टी-स्पेशियलिटी आयुर्वेदिक क्लिनिक एवं पंचकर्मा सेंटर कल्याणपुर में नि:शुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आयोजित
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर
बुधवार को समय सुबह 10 बजे स्वस्थायु हेल्थ एंड वैलनेस केयर ,कल्याणपुर में संचालित मल्टी-स्पेशियलिटी आयुर्वेदिक क्लिनिक एवं पंचकर्मा सेंटर कल्याणपुर की तरफ से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि व कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार ने किया l शिविर में चिकित्सीय परामर्श डॉ. अमृत गोडबोले तथा डॉ. श्वेता चौरसिया द्वारा दिया गया। शिविर में 125 मरीज ने नि:शुल्क परामर्श का लाभ उठाया।
इस मौके पर डॉ. गोडबोले और श्वेता चौरसिया ने बताया की आयुर्वेद में गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज है। गंभीर से गंभीर रोगी आयुर्वेदिक दवा द्वारा ठीक हुए है। प्राचीनकाल में आयुर्वेद और आयुर्वेदिक दवा का बहुत महत्व था। वर्तमान समय में लोगों का एलोपैथिक की ओर झुकाव बढ़ा है, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे लोगों का विश्वास आयुर्वेद और आयुर्वेदिक दवा की ओर बढ़ रहा है। हमें विश्वास है की आयुर्वेद शीघ्र ही अपने पुराने स्थान को प्राप्त कार लेगा।
आज केशव वाटिका में लगे कैम्प में 125 मरीज लाभान्वित हुए हैं।शीघ्र ही यह संख्या हजारों में होंगी। मरीजों के हितों के लिए स्वस्थायु हेल्थ एंड वैलनेस केयर भविष्य में इसी तरह के नि:शुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन करता रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। स्वस्थायु हेल्थ एंड वैलनेस केयर का उद्देश्य है कि सभी निरोगी और स्वस्थ रहें।
शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्णा सिंह तथा क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
if you have any doubt,pl let me know