Kannauj-कन्नौज-हरदोई के मेहंदीघाट पुल क्षतिग्रस्त, वाहनों का प्रवेश बंद

0
-पीडब्ल्यूडी एनएच की टीम जांच करने के लिए मेहंदीघाट पहुंची

-अधिशासी अभियंता बोले पुल की बेयरिंग लगाने के लिए बुलाए गए विशेषज्ञ

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कन्नौज 

कन्नौज में गंगा पर बना मेहंदीघाट पुल शुक्रवार सुबह क्रैक हो गया। पुल के किनारे पर लगी लोहे की रेलिंग का ज्वाइंट खुलने के साथ ही गैप हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने पुल को बंद कराने के साथ ही पीडब्ल्यूडी एनएच के इंजीनियरों को सूचना दी। अधिशासी अभियंता टीम के साथ जांच करने के लिए पहुंचे। पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है।

39 वर्ष पहले 1985 में मेंहदीपुर गांव के पास गंगा पर पुल बनाया गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने उसका उद्घाटन किया था। कन्नौज को हरदोई आवागमन के लिए यह प्रमुख पुल है। शुक्रवार सुबह पुल में हरदोई की तरफ से दूसरे पिलर पर अचानक दरार आने के साथ गैप हो गया। 

जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बैरीकेडिंग करके पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया। वहीं मामले की सूचना मिलनेपर पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिशासी अभियंता अरूण कुमार जयंत अपनी टीम के साथ मौके पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि हरदोई की ओर से पिलर संख्या दो के ऊपर लगी बेयरिंग हट गई है,जिसके कारण क्रैक हो गया है। पुल की मरम्मत कराने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है।


22 पिलर पर रखे 11 स्पैम


मेहंदीघाट पुल का निर्माण 39 साल पहले वर्ष 1985 को हुआ था। इस पर प्रतिदिन आठ हजार से ज्यादा छोटे और भारी वाहनों आवागमन होता है। पुल निर्माण के लिए कुल 22 पिलर गंगा नदी में बनाए गए थे। इन पिलर पर 11 स्पैम रखे गए हैं, जिसके ऊपर से वाहन गुजरते हैं। 820 मीटर लंबे इस पुल की चौड़ाई सात मीटर है।


छोटे वाहनों के आवागमन में नहीं होगी परेशानी


मेहंदीघाट गंगा पुल पर दो पहिया और छोटे दो पहिया वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं हैं। इन वाहनों को सावधानी से पुल से निकाला जा रहा है। भारी वाहनों और बसों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।


मेहंदीघाट पुल में बेयरिंग हटने से क्रैक आया है। पुल की मरम्मत के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। पुल की मरम्मत कराने का काम शनिवार से शुरू कर दिया जाएगा।
अरूण कुमार जयंत,अधिशासी अभियंता,पीडब्ल्यूडी एनएच, कानपुर।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top