कार से आय थे चार हमलावर, बीच बचाव करने में एक सिपाही को भी पीटा
जिला अस्पताल में इलाज के लिए घायल जेलर को लेकर जाती पुलिस। |
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, झांसी
ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहे झांसी जिला कारागार के जेलर पर कार से आए बदमाशों ने रास्ते में रोककर हमला कर दिया। उन्हें ऑटो से उतार कर उनकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव के दौरान जेलर के साथ मौजूद एक सिपाही को भी बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद हमलावर धमकाते हुए भाग गए। जेलर की पिटाई की खबर से पुलिस व जेल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल जेलर और सिपाही को जिला अस्पताल लाए, जहां उनका उपचार किया।
जिला मऊ के ग्राम दोहरी घाट निवासी कस्तूरी लाल गुप्ता (50) पुत्र दयालु प्रसाद गुप्ता जेलर के पद पर जिला कारागार झाँसी में वर्ष 2022 से तैनात हैं। उन्हें ट्रेडिंन के लिए हैदराबाद जाना था। इसके लिए दिन में 12.40 बजे वह जेल परिसर से स्टेशन जाने के लिए निकले थे। उनके साथ एक सिपाही अर्जुन सिंह भी था। दोनों ने जेल चौराहा से एक ऑटो तय किया और स्टेशन के लिए चल दिए। जब उनकी ऑटो इलाहाबाद बैंक चौराहे से होते हुए स्टेशन रोड तिराहा पर पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक कार ने ऑटो को ओवरटेक करते हुए उसे रोक लिया।कार में से चार बदमाश हाथों में लाठी ठंडा लेकर उतरे। यह देख जेलर व सिपाही सकपका गए। ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
कार से उतरे युवकों ने जेलर को ऑटो से उतरा और उनकी बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाओ करने के दौरान सिपाही अर्जुन सिंह को भी हमलावरों ने पीट दिया। इसके बाद हमलावर कार में बैठकर भाग गए। घटना की सूचना तत्काल सिपाही ने पुलिस व जेल के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व जेल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनका इलाज किया गया। मारपीट में जेलर के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि शरीर पर अन्य चोटों के भी निशान हैं। इसके अलावा सिपाही को भी अंदरूनी चोटें आईं हैं।
if you have any doubt,pl let me know