जौनपुर के कोर्ट से निकलते बेंगलुरु पुलिस के एसआइ रंजीत कुमार।
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, जौनपुर
इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण की जांच के सिलसिले में जौनपुर आई बेंगलुरु की चार सदस्यीय पुलिस टीम शनिवार दोपहर एक बजे दीवानी न्यायालय स्थिति सीजेएम कोर्ट पहुंची। यहां से पत्नी निकिता सिंहानिया की ओर से उनके खिलाफ कराए गए मुकदमों की पत्रावलियों की नकल लेकर आने के एक घंटे बाद वहां से निकल गई। शनिवार का अवकाश होने के बाद भी लोक अदालत होने से न्यायालय से पत्रावलियों की नकल दी गई।
बेंगलुरु से एसआइ रंजीत कुमार की अगुआई में चार सदस्यीय पुलिस टीम गुरुवार को जौनपुर आई थी। शुक्रवार को निकिता के घर जाकर नोटिस चस्पा कर तीन दिनों के भीतर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है। इसके बाद पुलिस टीम कोर्ट जाकर अतुल सुभाष व उनके स्वजन पर दर्ज मुकदमों की पत्रावलियों की नकल भी ली।
हालांकि पुलिस को सभी मुकदमों से संबंधित पत्रावलियां नहीं मिल सकीं थीं। अतुल के भाई विकास मोदी ने बेंगलुरु में निकिता, उसकी मां, भाई और रिश्तेदार के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा परेशान करने और आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
if you have any doubt,pl let me know