जयपुर अजमेर हाईवे पर जलता टैंकर। |
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह करीब पांच बजे एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर से कैमिकल लदा ट्रक टकरा गया, जिससे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। जिससे भीषण आग लग गई। इस हादसे में 6 लोग जिंदा जल गए, जबकि 45 से अधिक गंभीर रूप से झुलस गए। आग की विकराल लपटों ने एक पेट्रोल पंप को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कार, ट्रक व कई कारें जल गईं। घायलों को उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया है।
जयपुर के जिलाधिकारी जितेन्द्र सोनी ने बताया कि हादसे में 41 लोग झुलस गए हैं। इसके अलावा 40 गाड़ियां जल गईं हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज़ की धमक लगभग 10 किलोमीटर तक सुनाई दी है, जिससे लोग दहशत में आ गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि एक पेट्रोल पंप भी आग की चपेट में आ गया है। घटनास्थल पर कई वाहन चालकों के झुलसने की खबर है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस भी आग की चपेट में आ गई है। वहीं, हाईवे किनारे स्थित पाइप फैक्ट्री में भी आग लग गई। हादसे की सूचना पर 30 से अधिक एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां भेजी गईं।
if you have any doubt,pl let me know