Fatehpur Breaking News : पुलिस मुठभेड़ में गोकश गोली लगने से घायल, दो हत्थे चढ़े

0
 
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, फतेहपुर 


पुलिस टीम ने रविवार भोर डिघवारा स्थित महुआ की बाग में मुठभेड़ बाद एक गोकश को धर दबोचा जिसके बाएं पैर में गोली लगी है जबकि गोकश के साथी को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से दो 315 बोर के तमंचे, 4 जिंदा व दो खोखा कारतूस,  एक जिंदा गोवंश, चाकू, कुल्हाड़ी,दो बाइक, लकड़ी का ठीहा, चापड़, तिरपाल, काली पन्नी व 390 रुपये नकद बरामद किया है।

इंटेलीजेंस विंग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी व एसओ निकेत भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम थरियांव मोड़ पर भोर पहर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी गोकशी होने की सूचना पर पुलिस टीम हथगाम थाने के डिघवारा स्थित महुआ की बाग में दबिश दी। जहां गोकशी करने जा रहे गोकशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्ष्रार्थ पुलिस के जवाबी कार्रवाई में 35 वर्षीय गोकश नईस निवासी वीरसिंहपुर थाना धाता बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा 20 वर्षीय गोकश सफी निवासी सलेमपुर थाना थरियांव को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

चोरी छिपे करते थे गोकशी

एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि गोकश नईस का सीएचसी हथगाम में उपचार कराया जा रहा है। इन दोनों पर गोकशों पर हथगाम थाने पर पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए गोकश चोरी छिपे जंगलों में गोकशी कर मांस बेचकर धन अर्जित करते थे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top