CM Yogi Adityanath in Varanasi: राजस्व से जुड़े मामलों में नहीं चलेगी तारीख पर तारीख : मुख्यमंत्री

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी में, की विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

वाराणसी सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करते सीएम।


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि CM Yogi Adityanath in Varanasi: राजस्व से जुड़े मामलों में अब तारीख पर तारीख नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे जनशिकायतों का निस्तारण जरूर करें। अभियान चलाकर राजस्व वाद, वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे, इत्यादि के मामलों को तेजी से निपटाएं अन्यथा अगली समीक्षा में जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राजस्व से जुड़े मामले ही गांव की अशांति के कारण बनते हैं। अब तारीख पर तारीख नहीं चलेगी, गरीबों को न्याय मिले यही हमारा लक्ष्य हो। अनावश्यक मामलों को लंबित न करें। मेरिट के आधार पर राजस्व वादों को प्रतिदिन निपटाया जाये। विकास प्राधिकरण अनावश्यक किसी नक्शे के मामले को लंबित न रखे।


उन्होंने कहा कि वाराणसी में चल रही परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराएं। विकास परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किये जाने की हिदायत दी। कहा, परियोजनाओं में बार-बार खराब गुणवत्ता पाए जाने पर तीन बार एफआइआर दर्ज कराते हुए ब्लैकलिस्ट करें और कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करेें। सीएम ने रामनगर शास्त्री घाट के कार्यों की जांच आइआइटी बीएचयू के सिविल विभाग से कराने का निर्देश दिया। कहा, अपराधियों के मामलों को लंबित न छोड़ें। टाप टेन अपराधियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आएं। उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top