ब्राजील में प्लेन क्रैश की तस्वीर। सौजन्य इंटरनेट। |
प्रारब्ध न्यूज डेस्क
ब्राज़ील में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त यानी प्लेन क्रैश (aeroplane crash) होने से दस लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 17 लोगों के घायल होने की सूचना है। यह विमान ब्राज़ील के ग्रैमाडो शहर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। फिलहाल 10 लोगों की मौत की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह एक निजी विमान था, जिसे रविवार सुबह ब्राज़ील के बिज़नेसमैन लुइज़ क्लाउडियो गैलियाज़ी उड़ा रहे थे। उनके अलावा उनकी पत्नी, तीन बेटियां और परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी हादसे में मारे गए हैं।
यह छोटा विमान है । बताया जा रहा है कि यह विमान पहले एक इमारत में लगी चिमनी से टकराया और फिर एक घर और उसके बाद दुकान से टकराते हुए क्रैश हो गया। इस हादसे से इलाके की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में 17 लोग घायल हो गए हैं। उनमें से दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि 61 साल के बिज़नेसमैन गैलियाज़ी अपने परिवार को ट्रिप पर लेकर जा रहे थे। विमान क्रैश होने की वजह का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। इसलिए आधिकारिक तौर पर कोई अभी कुछ कह नहीं रहा है। फ़िलहाल खराब मौसम को ही कारण बताया जा रहा है।
if you have any doubt,pl let me know