- ए-1 कोच के पहिए का ब्रेक जाम हो गया था, ओएचइ लाइन काटी गई
-- सूबेदारगंज से श्रीवैष्णोंदेवी कटरा जा रही थी ट्रेल, छह गाड़ियां फंसी रही
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, फतेहपुर
हावड़ा-दिल्ली रूट पर सूबेदारगंज से श्रीवैष्णों देवी कटरा जा रही अप 14033 जम्मू मेल के ए-1 कोच के पहिए का ब्रेक थरियांव थाने के फैजुल्लापुर व रसूलाबाद स्टेशन के मध्य जाम हो गया। हाट एक्सल खराब होने से धुआं निकलने लगा।
गार्ड की सूचना पर पायलट ने ट्रेन रोक दी। जिससे रेलवे महकमा में खलबली मची रही। खबर पाकर कैरेज एंड वैगन (टीएक्सआर) टीम मौके पर पहुंची। रेलवे कर्मियों ने ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट कैंटिलीवर) तार काट दिया। जिससे अप लाइन में महानंदा, कालका, नार्थईस्ट, हावड़ा-बीकानेर समेत छह गाड़ियों आउटर पर फंसी रही। करीब दो घंटे बाद ब्रेक बाइडिंग ठीक होने पर अपराह्न बाद जम्मू मेल रवाना की गई। इस बीच ट्रेन में सवार यात्री पल-पल की खबर जरिए मोबाइल परिचित व स्वजन को देते रहें।
आरपीएफ पोस्ट दारोगा दीपक यादव ने बताया कि सूबेदारगंज से श्रीवैष्णों देवी कटरा जा रही जम्मू मेल के ए-1 कोच के पहिए का ब्रेक पटरियों में रगड़ की वजह से जाम हो गया था। जिससे धुआं निकलने लगा था।
if you have any doubt,pl let me know