Bijnor - पैट्रोल की बोतल लेकर पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे ढाई घंटे तक पबंद रहा युवक

0
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो -बिजनौर

चांदपुर क्षेत्र के गांव पिपलसाना निवासी भारत भूषण कुमार शुक्रवार की सुबह गजरौला से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन में चांदपुर से दिव्यांग डिब्बे में सवार हुआ था। ट्रेन में सवार होते ही युवक ने एक पत्र ट्रेन के गार्ड मनोज कुमार को दिया। पत्र में युवक ने लिखा था कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई पुलिस व प्रशासन ने नहीं की है। इस कारण आज वह ट्रेन के डिब्बे में ही पेट्रोल डालकर आत्मदाह करेगा।

पत्र पढ़ते ही गार्ड ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी और ट्रेन को बिजनौर स्टेशन पर करीब सुबह 10 बजे रोक लिया। इस दौरान डिब्बे में सवार चार अन्य यात्री स्टेशन पर ही उतर गए। युवक ने डिब्बे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और आत्मदाह की चेतावनी दी।

सूचना पर एसडीएम सदर अवनीश कुमार, सीओ सिटी संग्राम सिंह पुलिस फोर्स व फायर ब्रिगेड के साथ स्टेशन पर पहुंचे। करीब ढ़ाई घंटे तक वार्ता चली और युवक की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। कुछ किसान नेता भी स्टेशन पर पहुंचे और युवक को समझाया। बाद में 12.30 बजे युवक ने डिब्बे का दरवाजा खोला और पेट्रोल की बोतल पुलिस के हवाले कर दी। फिलहाल युवक आरपीएफ की हिरासत में हैं। युवक की हरकत के चलते तीन घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में दोपहर एक बजे ट्रेन को नजीबाबाद के लिए रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top