प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, अयोध्या
केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में श्रीराम प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा रविवार सुबह का आयोजन किया जा रहा है। शहादतगंज स्थित टाइनी टाट्स स्कूल के मैदान में रविवार सुबह से होने वाले श्रीराम प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों के नाम को अन्तिम रूप दे दिया गया है।
केनरा बैंक क्रिकेट टीम के कप्तान अजय सोनी, आरजेबी टीम के कप्तान सीपी चौधरी, टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स टीम के कप्तान उत्तपल इगले और एलएंडटी टीम के कप्तान विनोद सिंह होंगे।
युवराज सिंह ट्रेनिंग एकेडमी द्वारा अम्पायरिंग और स्कोरिंग की जाएगी। कमेंटेटर मनीष श्रीवास्तव होंगे। रविवार सुबह 7:45 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह के अवसर पर टाटा कंसल्टेंसी और एलएंडटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के अलावा सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नीरज कुमार भी मौजूद रहेंगे।
if you have any doubt,pl let me know