Ayodhya Shri Ram janmabhoomi Mandir : श्रीराम लला के दर्शन के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता

0


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, अयोध्या


अयोध्या धाम स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम के दर्शन के लिए देश दुनिया से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला अनवरत जारी है। बुधवार से श्रीराम लला के दरबार में सुबह से दर्शन के लिए अपरम्पार भीड़ उमड़ पड़ी। यही नहीं, आसपास का पूरा किलोमीटर भर का क्षेत्र पूरे दिन जय सियाराम और जय श्रीराम के जय जयकारों से गूंजता रहा। हजार से अधिक क्षमता वाला श्रद्धालु सुविधा केन्द्र (पीएफसी) देर शाम तक भरा ही रहा, जितने लोग यहां से निकलते उससे अधिक आ जाते। 



इसके अलावा किलोमीटर भर क्षेत्र में स्थित हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन व अन्यान्य मन्दिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मन्दिर की व्यवस्था में लगे लोगों के अनुसार दोपहर के पहले तक श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य ही थी लेकिन मौसम ठीक रहने के कारण दोपहर बाद श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई। दर्शन की सभी पंक्तियां खचाखच भरी हुई थीं। 



सप्ताहांत में अवकाश और मंगलवार को बजरंग बली के कारण सामान्यतः श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है किन्तु आज की बात कुछ अलग ही है। दर्शनार्थियों का आधिकारिक आंकड़ा आठ बजे तक मिलने की आशा है।



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top