हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़ व राहत बचाव करते पुलिस कर्मी। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, चित्रकूट
राष्ट्रीय राजमार्ग यानी हाईवे और एक्सप्रेस-वे बनने से जहां वाहनों की रफ्तार बढ़ी है, वहीं हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे रफ्तार का कहर झांसी-मीरजापुर हाईवे पर चित्रकूट कर्वी क्षेत्र में देखने को मिला। झांसी-मीरजापुर हाईवे पर ओवरटेक कर रहे आटो को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। आटो सवार तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में पांच की पहचान हो गई है। चालक समेत दो घायलों को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया है।
चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर आटो चालक रामघाट की तरफ जा रहा था, जिसमें आठ लोग सवार थे। आटो अमानपुर पहुंचा तो चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने लगा। तभी भरतकूप की ओर से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद डंपर छोड़ चालक भाग गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के तीन घंटे बाद मरने वालों की पहचान हो सकी है, जिसमें कर्वी कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर निवासी अखिलेश का 20 वर्षीय बेटा निर्भय है। उसके अलावा कन्नौज जिले के गुरसरायगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर निवासी 30 वर्षीय अनिरुद्ध पुत्र शिवराज यादव व 25 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र हरिभान सिंह यादव है। हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार सोनी पुत्र स्वर्गीय रामकुमार सोनी और उसकी 19 वर्षीय बहन निधि सोनी है। जबकि हमीरपुर थाना भरुआ सुमेरपुर कस्बा निवासी 15 वर्षीय सुमित साहू पुत्र सुनील साहू और चालक अहमदगंज निवासी प्रेमलाल का 17 वर्षीय बेटा सूरज शामिल है।
if you have any doubt,pl let me know