Income Tax : बस्ती में क्वांटम ग्रुप के निदेशक के घर आयकर की टीम ने मारा छापा

0
आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही है जांच 

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बस्ती

जिले के कोतवाली क्षेत्र के बभनगांवा में रहने वाले व्यावसायी राकेश श्रीवास्तव के घर पर आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को छापा मारा।
लखनऊ और प्रयागराज शाखा की आयकर टीम के घर में दाखिल होने से पहले ही राकेश श्रीवास्तव परिवार के साथ घर छोड़कर गायब हो गए।
राकेश क्वांटम ग्रुप के मलिक हैं। उनके पास बस्ती, लखनऊ, नोएडा सहित देशभर में कई स्थानों पर करोड़ों की संपत्तियां है, लेकिन इनके आय के माध्यम का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ऐसे में आयकर विभाग की टीम जांच के लिए बस्ती पहुंची है। राकेश श्रीवास्तव घर पर नहीं मिले हैं। टीम को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। किसी को अंदर आने-जाने की इजाजत नहीं है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top