प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, फतेहपुर
बांदा टांड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर स्थित खटौली गांव के निकट गुरुवार भोर लगभग तीन बजे बांदा से गिट्टी लादकर आ रहे डंपर और फतेहपुर की तरफ से बांदा जा रहे खाली डंपर आपस में आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गिट्टी लदे डंपर के डीजल टैंक का डीजल टैंक फटने से आग लग गई। जिसमें डंपर चालक व खलासी केबिन में फंसकर आग से जिंदा जल गए। वहीं, खाली डंपर के चालक व खलासी कूदकर भाग निकले। हादसे के कारण हाईवे चार घंटे जाम रहा। उधर, पुलिस और दमकल टीम ने आग पर काबू पाया और केबिन में फंसे दोनों के जले शव बाहर निकलवाए। पुलिस ने क्रेन से दोनों वाहनों को किनारे हटवा कर हाईवे से जाम खुलवाया, तब आठ बजे सुबह यातायात बहाल हो सका।
ग्रामीणों की सूचना पर बहुआ चौकी प्रभारी सुमित तिवारी व दमकल टीम मौके पर आग पर काबू पाया। आग की लपटों से पास में स्थित सोमदत्त के घर का छप्पर जल गया। इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि गिट्टी लदे डंपर के दिवंगत चालक व खलासी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। गाड़ी का नंबर भी जल गया है। दिवंगतों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा हे। खाली डंपर के चालक व खलासी फरार हो गये हैं। मौके से दो जले शव मिले हैं।
if you have any doubt,pl let me know