Breaking News: डिवाइडर से टकराया डंपर, लगी आग

0

 

डंपर में लगी आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मचारी।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, फिरोजाबाद 


जिले के रामगढ़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह डिवाइडर से टकराकर बालू से लदे डंपर में आग लग गई। घटना न्यू बाईपास पर ममता डिग्री कॉलेज के पास हुई। भोगनीपुर से सादाबाद हाथरस जा रहे डंपर का टायर अचानक फटने से डंपर चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया। अनियंत्रित होकर डंपर डिवाइडर से जाकर टकरा गया। डंपर चालक ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मदद से पुलिस ने आग पर काबू पाया। इस दौरान एक लेन पर यातायात अवरूद्ध रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम को देखते हुए दूसरी तरफ की लेन से वाहन निकाले गए।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top