Breaking News : UP ke अपर मुख्य सचिव गृह बनाए गए दीपक कुमार

0
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार।



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 


चुनाव आयोग के आदेश पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव पद से संजय प्रसाद को सोमवार को हटाया दिया था। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शासन को तीन नाम भेजे गए थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को गृह विभाग का चार्ज दिया गया है।


चुनाव आयोग के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह के पद से हटा दिया गया था। उस पद पर चयन न होने तक एवी राजामौली को प्रमुख सचिव गृह का कार्यभार देखने की जिम्मेदारी दी गई थी। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव गृह की नियुक्ति के लिए तीन IAS अफसरों के नाम भेजे थे। उसमें से मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम पैनल में भेजा गया था। 



वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार यूपी के गृह विभाग के एसीएस बनाए गए हैं। दीपक कुमार वर्ष 1990 बैच के हैं और अभी वित्त विभाग के प्रमुख हैं। दीपक अब गृह विभाग के प्रमुख होंगे। संजय प्रसाद को चुनाव आयोग के आदेश के बाद सोमवार देर रात हटा दिया गया था।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top