प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कैंट साइड में पैदल पुल व एस्केलेटर निर्माण को लेकर खोदाई के दौरान तीन शिवलिंग निकले हैं। शिवलिंग के पास नाग नागिन का जोड़ा भी देखा गया है। ये शिवलिंग ब्रिटिशकाल या इससे पहले के बताए जा रहे हैं। आरपीएफ व रेलवे अधिकारी इसको लेकर सक्रिय हुए हैं। विशेषज्ञों से इसको लेकर जानकारी किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
लगभग एक साल से आरपीएफ सेंट्रल थाने के बगल से एस्केलेटर व पैदल पुल निर्माण का काम चल रहा है। एस्केलेटर बनाने का काम पूरा होने के करीब है। सोमवार को खोदाई कराने के बाद मंगलवार सुबह भी दूसरी तरफ लोहे के एंगल लगाने को लेकर खोदाई की जा रहा थी, तभी अचानक एक के बाद एक तीन शिवलिंग निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी बीच वहां पर नाग और नागिन का जोड़ा भी नजर आया, लेकिन वह कहां गए ये पता नहीं चल सका।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शिवलिंग काफी प्राचीन हैं। ब्रिटिशकाल या उससे पहले के हो सकते हैं। यह भी संभव है कि औरंगजेब के काल में कोई शिव मंदिर तोड़ा गया हो, जिसके शिवलिंग यहां दबे रखे हों। भारतीय पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर विशेषज्ञों से इसकी जांच कराई जाएगी।
if you have any doubt,pl let me know