Bareilly Breaking : बरेली के आयुष कॉलेज में फर्जी दाखिले के तीन छात्र निलंबित

0

आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिला लेने वालों में बरेली के भी चार छात्रों के नाम आए थे सामने
आयुर्वेदिक कॉलेज में तीन छात्र-छात्राओं ने लिया था प्रवेश, एक सामने ही नहीं आया 



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बरेली 

बरेली के आयुष कॉलेजों में हुए फर्जी दाखिले के मामले में बरेली से तीन छात्रों को निलंबित किया गया है। उन्होंने सत्र 2021 में बीएएमएस में प्रवेश लिया था। आठ माह की पढ़ाई करने के बाद शासन से इनके नाम फर्जी प्रवेश लेने वाले छात्रों में मिले तो तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया। इन तीनों की फाइलों को सील कर दिया गया है।


प्रदेश के आयुष कालेजों में पिछले शैक्षिक सत्र-2021 में 891 फर्जी दाखिले किए जाने का मामला आया था। इसमें निदेशक, आयुर्वेदिक सेवाएं प्रो. एसएन सिंह की ओर से चार नवंबर को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में डाटा फीडिंग का काम कर रही कंपनी अपट्रान पावरट्रानिक्स तथा उसके द्वारा नामित वेंडर वी-तीन साफ्ट साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि कुलदीप सिंह समेत अन्य लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई थी। पता चला कि नीट यूजी की मेरिट को दरकिनार कर ऐसे कई अभ्यर्थियों को आयुष कॉलेज में प्रवेश दिया गया, जिनके नाम मेरिट लिस्ट में नहीं थे। कम मेरिट वालों को अच्छे कॉलेज आवंटित किए गए। बीएएमएस, बीयूएमएस व बीएसएमएस पाठ्यक्रमों में ऐसे 891 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया। जब मामले ने तूल पकड़ा तो तमाम जगहों पर फर्जी ढंग से प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थियों को निलंबित किया जाने लगा। शासन के आदेश के बाद बरेली के राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से भी बीना परवीन, रूमा और फरियाद खान को 31 अक्टूबर, 2022 को निलंबित कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top