नई दिल्ली से बनारस जा रही थी नान स्टाप ट्रेन को तकनीकी खामी आने पर रोकना पड़ा
रेलवे प्रशासन ने बाद में सभी यात्रियों को दूसरी ट्रेन का बंदोबस्त कराकर गंतव्य तक भेजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस चार दिनों से सुर्खियों में है। पहले गुजरात के निकट भैंस से टकराने से इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। अब शनिवार सुबह पहिया जाम होने से नई दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली-हावड़ा रूट के दनकौर रेलवे स्टेशन पर रुक गई। अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफरा-तफरी रही।
दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर शनिवार सुबह आठ बजे नई दिल्ली-बनारस के बीच चलने वाली सेमी हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन अचानक गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर रेलवे स्टेशन के निकट झटके के साथ रुक गई। अचानक झटके के साथ ट्रेन रुकने से यात्री घबरा गए। स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ व जीआरपी प्रभारी मौके पर पहुंच गए।
अधिकारियों ने टेक्निकल टीम को बुलाकर मामले की जांच पड़ताल कराई। उसके बाद साढ़े बारह बजे लोको पायलट की मदद से ट्रेन को खुर्जा जंक्शन पर लाया गया। उसके बाद ट्रेन पर सवार 1200 यात्रियों को एम्प्टी कोचिंग रेल (इसीआर) की मदद से रवाना किया गया।
तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन की एक बोगी के पहिए अचानक जाम हो गए थे। जिस कारण ट्रेन को रोका गया था। यात्रियों को दूसरी ट्रेन में सवार कराकर रवाना कर दिया गया है।
- घनश्याम मीणा, स्टेशन अधीक्षक, खुर्जा जंक्शन।
if you have any doubt,pl let me know