मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना प्रकट की
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, इटावा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के सैफई पहुंचने के पांच मिनट बाद ही शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पर पहुंच गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अचानक सोमवार की शाम को ही आने का प्रोग्राम बना और वे शाम करीब सवा पांच बजे सैफई हवाई पट्टी पर हेलीकाप्टर से उतरे। हालांकि उस समय तक मुलायम सिंह यादव का पार्थिक शरीर उनके आवास पर नहीं पहुंचा था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुछ देर तक हवाई पट्टी पर ही इंतजार करना पड़ा। शाम करीब साढ़े पांच बजे जब मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर आवास के अंदर पहुंच गया तब सीएम योगी हवाई पट्टी से चलकर उनके आवास पर पहुंचे। वह तीन मिनट तक रुके और अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव से शोक संवेदना प्रकट की।
if you have any doubt,pl let me know