दिल्ली-हावड़ा, झांसी, प्रयागराज व लखनऊ रूट की ट्रेनें ढाई घंटे से प्रभावित
सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्मों के साथ आउटर पर रोकी गई ट्रेनों के यात्री परेशान
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
लगातार बारिश के कारण रविवार रात साढ़े नौ बजे सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) फेल होने से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। इससे कई राजधानी के साथ अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्मों, आउटर और आसपास के स्टेशनों पर खड़ी हो गईं। इसका असर दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों पर सबसे ज्यादा पड़ा है। अचानक फाल्ट के बाद रेलवे के यातायात अधिकारियों से जानकारी पर मोटर वैगन भेजकर समस्या ठीक कराने का काम शुरू किया गया। फिलहाल ढाई घंटे से ट्रेनों का संचालन ठप है। उधर, यात्रियों ने इसको लेकर नाराजगी जताई।
बेमौसम वर्षा ने रविवार शाम से ही हर किसी को परेशान किया। रात तक तेज वर्षा से रेलवे पर भी आफत टूट पड़ी। सेंट्रल स्टेशन पर अचानक फाल्ट से ओएचई फेल हो गई। इससे सेंट्रल पर खड़ीं सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-राजधानी, भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म और आउटर पर खड़ी हो गईं। रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, गोमती एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस समेत करीब दो दर्जन ट्रेनें भी रुक गईं। दिल्ली-हावड़ा, प्रयागराज, लखनऊ, बुंदेलखंड व झांसी रेलखंड की ओर आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं। रात 12 बजे तक ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।कई ट्रेनें आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दी गई हैं। रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी इस दौरान सेंट्रल स्टेशन पर सक्रिय हैं।
प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि फाल्ट से कुछ दिक्कत हुई, जिसे ठीक किया जा रहा है। जल्द ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।
if you have any doubt,pl let me know