संस्थाओं का यह प्रयास समाज के लिए नई पहल : डीएम

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


व्यस्ततम जीवन में प्रत्येक मनुष्य स्वास्थ्य संबंधी किसी न किसी समस्या से घिरा हुआ है। ऐसे में संस्थाओं ने मिलकर इस तरह का प्रयास करके समाज में नई पहल की है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। यह बातें शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) व भारतीय विचारक समिति (आइटीएस) के संयुक्त तत्वावधान में परेड स्थित आइएमए भवन आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाख जी ने कहीं।

वहीं, आइटीएस के संरक्षक व विशिष्ट अतिथि बलराम नरूला ने कहा कि जब मन स्वस्थ होता है तो अच्छे विचार आते हैं। मानव जीवन के कल्याण के लिए स्वस्थ चिंतन जरूरी है। उन्होंने जीवन के विभिन्न अंगों पर चर्चा की। शिविर में लोगों का निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

 इस दौरान आइटीएस के कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश चंद्र ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. जीके मिश्रा, एसबीआइ के क्षेत्रीय   प्रबंधक कृष्णेन्दु हरि गुप्ता, आइएमए अध्यक्ष डा. बृजेन्द्र शुक्ला, सुनीता आर्या, डा. निहारिका गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डा. मनीषा द्विवेदी, धन्यवाद डा. सारिका बाला व आभार उमेश चन्द्र दीक्षित ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top