प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, बलिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रसड़ा विधानसभा अंतर्गत रसड़ा की रामलीला मैदान में मंगलवार को दोपहर भाजपा प्रत्याशी बब्बन राजभर के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए भारत के नव निर्माण की दिशा में मोदी- योगी की सरकार काफी तीव्र गति से विकास को नया आयाम दे रही है।
उन्होंने कहा कि जनता की आंख में धूल झोंक कर हम राजनीत नहीं करते अपितु भाजपा का चाल चरित्रइ इतना उत्तम है कि हम जनता की आंखों में आंख डालकर देश व प्रदेश को विकास की बुलंदी पर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। आंख में धूल झोंकने वाले सपा, बसपा व कांग्रेस के झांसे में यूपी की जनता नहीं आने वाली है। एक बार फिर भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
2017 से पहले यूपी एक बीमार राज्य में जाना जाता था, किंतु योगी की बुलडोजर सरकार ने माफियाओं को उनकी औकात बताकर, प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि जब 2017 में सरकार बनी तो यूपी विकास के मायने में 12वें स्थान पर था जबकि अब दूसरे पायदान पर खड़ा हो गया है।
2022 में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।रक्षा मंत्री ने कहा की लक्ष्मी जी हाथी, साइकिल व हाथ के पंजे पर सवार होकर नहीं आती अपितु कमल के फूल पर सवारी करतीं हैं।जहां हर घर में नल के साथ-साथ जल पहुंचाने का कार्य किया जाएगा वहीं 2 वर्ष के अंदर हर व्यक्ति के पास अपना पक्का घर होगा।
पूर्व पीएम राजीव गांधी कहा करते थे कि जब हम ₹100 जनता को भेज रहे हैं तो 15 पैसे ही उनके उन तक पहुंच रहे हैं जबकि मोदी- योगी की सरकार में जनता को शत प्रतिशत पैसा मिल रहा है। उन्होंने कहा की पुलवामा हमले के जवाब में हमने एयर व सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर दिया। जो भी भारत माता का मस्तक झुकाने का प्रयास करेगा उसका हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।
सपा- बसपा की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। वे उद्योग लगाने के बजाय ट्रांसफर व पोस्टिंग के उद्योग का धंधा करती थी। इसके साथ ही जनसभा को प्रत्याशी बब्बन राजभर कौशलेंद्र गिरी वशिष्ठ नारायण सोनी संदीप सोनी हर्ष नारायण सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
828 Casino Rd, Council Bluffs, IA, 82863 - Mapyro
ReplyDeleteView 포항 출장마사지 828 Casino Rd, Council 이천 출장안마 Bluffs, 경기도 출장안마 IA, 구미 출장샵 82863 location, revenue, industry and 동해 출장안마