प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, मेरठ
किठौर विधानसभा क्षेत्र के लालपुर गांव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा, कि मैंने पूर्वांचल में भाजपा की सरकार बनवाई थी। भाजपा की सच्चाई जानने के लिए ही मैं उनके साथ गया था।
आज पूरे देश पर गुजरात का कब्जा है। सीबीआई का चीफ गुजराती है, आईबी का चीफ गुजराती, गृहमत्री और प्रधानमंत्री गुजराती हैं। उन्होंने सीएम को संवाद करने की चुनौती दी है, बोले मैंने कोई समझौता नहीं किया डटकर भाजपा का मुकाबला किया है नौकरी और महंगाई की मांग को लेकर समझौता नहीं हुआ तो इस्तीफा दे दिया।
तीन साल पहले ही मैंने कह दिया था कि बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जाएगा जो सत्य साबित होने जा रहा है। बंगाल में खेला होवे, यूपी में खदेड़ा होवे। पश्चिम में गृहमंत्री डोर टू डोर पार्टी का पर्चा बांट रहे हैं।
बेसहारा पशु से, किसान परेशान है। सत्ता में आने पर, 6 माह के अंदर जातिगत गणना करके दूध का दूध पानी का पानी करा दूंगा। शोले फिल्म देखी थी, जिसका डायलॉग "जो डर गया वह मर गया", उसके बाद ही संघर्ष आरंभ कर दिया। सरकार बनने के बाद पूरी पुलिस अखिलेश यादव और राजभर की मुट्ठी में होगी।
if you have any doubt,pl let me know