ममता बनर्जी तो यूपी वालों को गुंडा कहती थीं आखिर वह यहां क्यों आई हैं
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कानपुर देहात
कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र के शैलूपुर गांव में, भाजपा नेता अपर्णा यादव ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उनके निशाने पर ममता बनर्जी रहीं, कहा कि वह तो यूपी वालों को गुंडा कहती थी, आखिर वह गुंडा प्रदेश में आईं। वह भूल क्यों गईं कि यह भूमि वीर और बलिदानीयों की है।
हमें किसी बंगाली बैसाखी की जरूरत नहीं है।
यह पहली बार देखा जा रहा है कि कोई मुख्यमंत्री अपना प्रदेश छोड़कर दूसरे राज्य में गया है जहां उसकी पार्टी की विचारधारा नहीं है। हम सभी का आदर करते हैं और यही भाजपा की परंपरा है। पहले की सरकारों ने जातिवाद हावी था लेकिन भाजपा में सबका साथ सबका विकास हो रहा है।
अखिलेश के चुनाव लड़ने व लाल टोपी वाले बयान के सवाल को वह टाल गईं। सपा के 300 से अधिक सीटें लेकर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 10 मार्च को जय सिया राम का नारा लगाकर भाजपा प्रचंड बहुमत से आ रही है।
if you have any doubt,pl let me know