आज का राशिफल
दिनांक :27 फरवरी 2022, दिन : शनिवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है, क्योंकि आज आपके दांपत्य जीवन में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज आपका अपने जीवन साथी से किसी ऐसी बात पर वाद-विवाद खड़ा हो सकता है, जिसका कोई वजूद नहीं होगा, जिसके कारण आप परेशान भी रहेंगे। बिजनेस में यदि अगर कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जिससे आपको क्रोध आए, तो उसमें भी आपको संयम बनाए रखना होगा। अन्यथा वहां भी स्थिति बिगड़ सकती है और आपके ऊपर परेशानियों का पहाड़ टूट सकता है। आज आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपको थोड़ी तसल्ली होगी, जिससे आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे।
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा और वह उलझन व्यर्थ की होंगी। व्यापार में भी आज आपके मन में अजीब सा डर बना रहेगा, जिसके कारण आप अपने और कामों की ओर भी ध्यान नहीं देंगे, लेकिन आपका वह डर व्यर्थ का होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आपको जागरण, भजन, कीर्तन आदि में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी। विद्यार्थियों को आज एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि आपके पिताजी को आंखो से संबंधित समस्या है, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है, क्योंकि आज आप अपनी संतान को कहीं बाहर विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेज सकते हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। उसमें आपको अपने माता-पिता के जीवन साथी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के दायित्वों की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे व परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है। आज आपके परिवार के सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज आपको शासन व सत्ता का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। आज कुछ व्यावसायिक मामलों में आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि आज आपको कोई गलत सलाह दे सकता है, जिसके कारण आप भ्रम में रहेंगे व किसी गलत काम के लिए भी हां कर सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, नहीं तो आपकी संतान के ऊपर उसका गलत असर पड़ेगा। आज यदि आपके पिताजी आपको कोई कार्य सौंपें, तो आपको उसे समय पर अवश्य पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। छोटे व्यापारियों को अपने व्यापार में किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करते समय व संतान के किसी भी मुद्दे पर विचार विमर्श करते समय संयम को बनाए रखना होगा, नहीं तो कोई बात विवाद खड़ा हो सकता है, जिसके कारण बाद में आपको पछताना पड़ सकता है, इसलिए आज आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार पैदा करवा सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जिसके कारण वह अपने धन को खर्च करेंगे। सायंकाल का समय आज विद्यार्थियों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ नरम गरम रह सकता है, क्योंकि आपके पिछले रोग फिर से उभर सकते हैं, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे, इसलिए यदि ऐसा हो, तो आपको उनमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा, नहीं तो बाद में वह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं, जो लोग किसी नए व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें अपने पिताजी से व अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। जीवनसाथी को आज आप ससुराल पक्ष के लोगों से मिलाने लेकर जा सकते हैं, जहां आपको किसी से भी अपने मन की बातों को साझा करने से बचना होगा, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आज का दिन रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उनको आज उनके मन मुताबिक कोई अवसर मिल सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे और उनकी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहेगा और वह अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की ओर ध्यान लगाएंगे, जो लोग अपने पारिवारिक बिजनेस के लिए किसी से सलाह लेना चाहते हैं वह किसी अनुभवी व्यक्ति से करें, तो बेहतर रहेगा। वाहन चलाते समय आज आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। व्यस्तता के कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपके जीवन साथी आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आज आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। आज आप अपनी माता जी से किसी वाद विवाद में पड़ सकते हैं, जिसके कारण आपको खरी-खोटी भी सुनने को मिल सकती है, जो लोग किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सावधान होकर जाना होगा, क्योंकि उनकी किसी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज का दिन आपके पारिवारिक सुखों में वृद्धि का दिन रहेगा। आज व्यापार में आपको छुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिसके कारण आप अपने दैनिक खर्चे भी आसानी से निकाल पाएंगे और आप अपनी सुख-सुविधा पर भी आज कुछ धन व्यय करेंगे। आज आपकी संतान को विदेश से कोई अच्छा ऑफर आ सकता है, जिसके कारण वह विदेश में नौकरी करने जा सकते हैं। आज आपको अपने किसी परिजन से तोहफा मिलने के कारण आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन फिर भी आप किसी से कुछ नहीं कहेंगे, जो लोग किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं, उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
आज रचनात्मक कार्यों में किए गए प्रयास आपके फलीभूत होंगे, लेकिन आज आपको किसी भी ऐसे कार्य को नहीं करना है, जिससे आपकी मान व प्रतिष्ठा मे वृद्धि होगी, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आप संतान की गलत संगति के कारण परेशान रहेंगे, जिसके कारण आप अपने जीवनसाथी से भी बातचीत कर सकते हैं, लेकिन आज आपको नौकर चाक्ररो का भरपूर सुख मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों को आज अपने शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी मित्र को अपने घर दावत पर आमंत्रित कर सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आज आपको परिवार के सदस्य द्वारा कोई सरप्राइस गिफ्ट मिल सकता है, जिसमें आपको कोई नई कार, मोबाइल, लैपटॉप आदि हो सकते हैं, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे, क्योंकि उसकी प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर सहित रहे थे। जीवनसाथी को आज आप कहीं बाहर घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं, जिसके कारण आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा, लेकिन आज आपको व्यापार में किसी पर भी भरोसा करने से पहले अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा, नहीं तो वह आपके धन का निवेश गलत जगह करा सकते हैं।
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज का दिन सामाजिक कार्यक्रमों में जुटे लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज उनको कुछ जनसभाएं करने का भी मौका मिलेगा, जिसके कारण उनके कुछ नए मित्र भी बनेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, लेकिन यदि अब आपने अपने व्यापार की ओर ध्यान नहीं दिया, तो आपको धन की हानि भी हो सकती है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। पारिवारिक जीवन में चल रहे वाद विवादों से आज आपक छुटकारा मिलेगा, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे, लेकिन आज आपके जीवनसाथी के साथ में अचानक गिरावट के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं
26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष :2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।
if you have any doubt,pl let me know