प्रयागराज के रामबाग की सभा में सपा अध्यक्ष बोले, डबल इंजन की पटरियां झूठ कीं
पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शुरू किया रोड शो
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश अपने विजय यात्रा रथ पर सवार होकर प्रयागराज शहर के रामबाग स्थित सेवा समिति विद्या मंदिर के मैदान पर जनता को संबोधित किया और कहाकि प्रदेश की जनता को भाजपा द्वारा धोखा दिया गया है।
महंगाई और रोजगारी अपनी चरम सीमा पर है जोकि इस चुनाव का मुख्य मुद्दा है। इस बार युवा महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ही वोट दें।
अखिलेश ने कहा डबल इंजन की पटरियां झूठ की है जो इस चुनाव के बाद उखड़ जाएंगी। युवाओं को साधने की कोशिश करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार आने पर 11लाख पदों को भरा जाएगा।
पुलिस और फौज में भी भर्ती निकाली जाएंगी। शिक्षामित्रों को पूर्णकालिक शिक्षक बनाएंगे। इसके बाद वह रामबाग से ही अपना रोड शो की शुरुआत की। यह रोड शो शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में होगा।
if you have any doubt,pl let me know