दोपहर डेढ़ बजे सभा स्थल के पास ही उतरेगा हेलीकॉप्टर
मंच पर 45 मिनट रहकर दूसरे दलों पर निशाना साधेंगी बसपा सुप्रीमो
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सोमवार को प्रयागराज के केपी कॉलेज मैदान से प्रत्याशियों को जीतने का मंत्र देंगी। 2007 के विधानसभा चुनाव में भी मायावती हुंकार भर चुकी है। इसी फार्मूले को विधानसभा चुनाव 2022 में भी दोहराया जा रहा है।
मायावती का हैलीकॉप्टर सभासद से कुछ फासले पर ही उतरेगा। बसपा के प्रत्याशियों को लगभग 45 मिनट तक संबोधित करने के पश्चात स्विस कॉटेज में 20 मिनट तक पार्टी द्वारा चिन्हित कुछ विशेष लोगों से गोपनीय रूप से वार्ता करेंगी।
इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में 4 सितंबर 2016 को आई थी। प्रयागराज के परेड मैदान में जनसभा हुई थी। चुनाव में मतदान से कुछ दिनों पहले भी उनकी सभा सोरांव के मेवा लाल इंटर कॉलेज में हुई थी।
केपी कालेज में मुख्य मंच और ठीक सामने कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बीवीएफ (बहुजन वालेंटियर फोर्स) को भी जिम्मेदारी दे दी गई। जनसभा में प्रयागराज मंडल की सभी 22 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी रहेंगे। जिन्हें समर्थन देने की मंच से अपील करेंगी।
if you have any doubt,pl let me know