प्रियंका गांधी का ऐलान, यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के सभी कर्ज होंगे माफ

0

सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण मिलेगा और प्रदेश का गृहमंत्री दलित वर्ग से होगा

 

पूर्व सैनिकों को विधान परिषद् में एक सीट मिलेगी, कोल समुदाय को आदिवासी जनजाति का मिलेगा दर्जा 


कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र ‘उन्नति विधान’ किया जारी 



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणापत्र ‘उन्नति विधान’ जारी कर दिया है। राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी उन्नति विधान में आशा-आंगनबाड़ी बहनों को 10,000 रुपये मानदेय, वृद्धा-विधवा को 1,000 रुपये पेंशन, नई सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण, आवारा पशुओं से फसल नुक़सान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ 3,000 रुपये का मुआवज़ा देने के साथ गोधन न्याय योजना लागू करते हुए 2 रुपये किलो गोबर ख़रीदने का वादा किया है। सच लिखने या दिखाने वाले पत्रकारों के खिलाफ दायर मुकदमें खत्म किए जाएंगे। प्रदेश का गृहमंत्री दलित वर्ग से और स्कूलों में फीस वृद्धि पर रोक का वादा किया है। 



प्रेसवार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में भरपूर समर्थन मिला है। पूरी उम्मीद है कि प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। घोषणापत्र कमेटी के चेयरमैन सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रियंका गांधी के दिशा निर्देशन में यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है। यह तीसरा घोषणापत्र है। इससे पहले महिलाओं के लिए शक्ति विधान घोषणापत्र और युवाओं के लिए भर्ती विधान घोषणापत्र जारी किया जा चुका है। 



उन्नति विधान जारी करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि हमने उत्तर प्रदेश की जनता से चर्चा करके उनके सुझावों को इस घोषणापत्र में शामिल किया। यह घोषणापत्र जनता की आवाज है। उत्तर प्रदेश की जनता आज जितनी परेशानियों को झेल रही है वह सब जानते हैं। रोजगार के मुद्दे पर हमने बहुत चर्चाएं की और उनका एक दस्तावेज तैयार हुआ। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के शपथ के तीन घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफ़ किया गया था। यह दस्तावेज उत्तर प्रदेश के लोगों की मांगों का स्वीकृति-पत्र है। इसे तैयार करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश के मंडलों, जिलों और शहरों में सैकड़ों सामाजिक संगठनों और हजारों लोगों से राय ली।  


कांग्रेस ने उन्नति विधान में बताया है कि किसानों के सभी कर्ज सरकार बनने के 10 दिन के अंदर माफहोंगे । धान और गेहूं 2,500 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदे जाएंगे। गन्ना 400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाएगा। बुंदेलखड जैसे पानी की कमी वाले क्षेत्रों में दालों के उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जाएगा और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दाल मिलों की स्थापना की जाएगी। राज्य के मलीहाबाद और आम का उत्पादन करने वाले दूसरे क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की जाएंगी।


मेंथा तेल का समर्थन मूल्य तय करने के साथ मेंथा की कीमतों में उतार-चढ़ाव कम करने के विकल्प तलाशे जाएंगे और उन्हें लागू किया जाएगा। साथ ही बाराबंकी में एक सामग्री बोर्ड (उत्तर प्रदेश इंग्रेडिएंट एक्सट्रैक्ट बोर्ड) की स्थापना की जाएगी। आवारा और जंगली पशुओं की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ 3,000/ रुपये का हर्जाना दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ मॉडल की तर्ज पर गोधन न्याय योजना लागू की जाएगी। इस योजना के तहत गाय के गोबर को 2 रुपये किलो की दर से खरीदा जाएगा। 



पानी की कमी वाले क्षेत्रों, विशेषकर बुंदेलखंड में सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। एक विशेष गंगा सफाई और उन्नयन प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। कानपुर जैसे शहरों से अपशिष्ट जल को सिंचाई के उपयोग के लिए नहरों के नेटवर्क के सहारे बुंदेलखंड जैसे इलाकों तक पहुंचाया जाएगा। दो वर्ष के भीतर गांव के तालाबों सहित जलाशयों का मानचित्रण एवं पंजीकरण किया जाएगा। मैन्युफैक्चरिंग में रोजगार पैदा करने के लिए; चमड़ा, जूता, वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण, फर्नीचर, बुनकरी जैसे क्षेत्रों में श्रम आधारित विनिर्माण पर विशेष ध्यान देने के साथ एक नई औद्योगिक नीति की घोषणा की जाएगी। 


सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के तहत गारंटी मुक्त लोन को ठीक तरह लागू किया जाएगा। एक ही जिले के भीतर विभिन्न समूहों को सहायता प्रदान करने के लिए वन प्रोडक्ट वन डिस्ट्रिक्ट पॉलिसी में ढील दी जाएगी। सभी उद्योग जिनके पास 100 से अधिक इकाइयां है, उन्हें एक क्लस्टर घोषित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में आउटसोर्सिंग बंद कर दी जाएगी और अनुबंध (संविदा) रोजगार को युक्तिसंगत बनाया जाएगा। अनुबंध कर्मचारियों को अनुभव और सेवा की अवधि के आधार पर चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाएगा। सफाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा और इस क्षेत्र में आउटसोर्सिंग को रोका जाायेगा। स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले रसोइयों को 5,000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।



सड़कों और राजमार्ग के रख-रखाव के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया जाएगा। जमुना-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को चार महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। कांवड़ियों और उर्स यात्रियों द्वारा विशेष उपयोग के लिए मौजूदा राजमार्गों के साथ समानांतर सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें उपयुक्त दूरी पर चिकित्सा सेवाओं और विश्राम करने की सुविधा होगी। बौद्ध शांति सर्किट को विकसित और विस्तारित किया जाएगा जिसमें संकिसा, सारनाथ, श्रावस्ती, कुशीनगर, कौशाम्बी और कपिलवस्तु शामिल हैं।

स्लम अपग्रेडेशन को प्राथमिकता दी जाएगी और झुग्गीवासियों को भूमि अधिकार दिए जाएंगे। इंदिरा कैंटीन की स्थापना की जाएगी। ग्राम प्रधान का वेतन बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। चौकीदारों का वेतन बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। भूमि अभिलेख कानून को अपडेड करके भूमि अभिलेखों का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण जाएगा और उपयुक्त सुरक्षा जांच के साथ ई- एक्सेस प्रदान किया जाएगा।



अस्पताल में भर्ती होने वाले हर मरीज के लिए 10 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की पेशकश की जाएगी। मौजूदा सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को दिए जा रहे बजट में 5ः की वृद्धि की जाएगी। उत्तर प्रदेश के सभी 711 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 2,880 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आईपीएचएस में अपग्रेड किया जाएगा। यूपी के 20,778 उप स्वास्थ्य केंद्रों में से 15,614 में अभी भी (31 मार्च 2020 तक) बिजली कनेक्शन की कमी है। इन सभी का विद्युतीकरण किया जाएगा। संविदा पर कार्यरत चिकित्सको व नर्सों को समयबद्ध तरीके से स्थायी करने का रास्ता तैयार किया जाएगा। 



स्कूल फीस पर मौजूदा नियमों को लागू किया जाएगा। स्कूल प्रबंधन समितियों और ग्राम सभा के अनुमोदन से ही स्कूलों को बंद करने की अनुमति दी जाएगी। इंटरनेट कनेक्शन के साथ ब्लॉक स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। सभी स्कूलों को निर्धारित समय के लिए अपने खेल के मैदान स्थानीय बच्चों को उपलब्ध कराने होंगे। उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के दो लाख खाली पदों को भरा जाएगा। एडहॉक शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को उनके अनुभव और सेवा को महत्व देते हुए नियमित किया जाएगा। आंगनवाड़ी और स्कूलों में बच्चों को बनाए रखने के लिए मिड-डे मील आवश्यक है। बच्चों को उचित पोषण मिले यह सुनिश्चित करने के लिए मिड-डे मील का ऑडिट किया जाएगा।

यूपी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों की लक्षित संख्या को 400 से बढ़ाकर 2030 तक 6,000 किया जाएगा। पश्चिमी यूपी को विश्व स्तरीय शहरी खनन और रीसाइक्लिंग सेंटर्स में तब्दील किया जाएगा।सभी शहरों में ई-रिक्शा के लिए स्टैंड और चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए एक ष्क्लाइमेट बजटिंगष् पेश की जाएगी। जलवायु परिवर्तन प्राधिकरण को फंड उपलब्ध कराने के लिए एक राज्य अनुकूलन कोष की स्थापना की जाएगी।



बाढ़ सहित प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव से पीड़ित गरीब परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए एक जोखिम बीमा योजना की स्थापना की जाएगी। अनुसूचित जाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति के सरकारी कर्मचारियों को पदोत्रति में आरक्षण दिया जाएगा। राज्य के गृह मंत्री दलित वर्ग से होंगे। कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि हाथ से मैला उठाने वाले लोग सभी सरकारी पुनर्वास पैकेजों से लाभान्वित हो और उनके बच्चे कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि ये अलग-अलग तरह के रोजगार प्राप्त कर सकें। अनुसूचित जाति के खिलाफ हिंसा के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना देरी के एफआईआर दर्ज की जाए।



सभी ओबीसी उप जातियों को आरक्षण का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। सबसे पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) श्रेणी के लिए उप-कोटा भी शामिल होगा। निषाद और मल्लाह समुदायों को, जो लंबे समय से उन क्षेत्रों में बसे हुए हैं, उन्हें नदियों और नदी के किनारों पर अधिकार प्रदान करेंगे। ओबीसी आरक्षित सीटों को शिक्षा, पुलिस और स्वास्थ्य सेवा में समयबद्ध तरीके से भरा जाएगा। पदोन्नति में आरक्षण पर सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करने के लिए सरकार जल्द से जल्द एक ओबीसी सर्वेक्षण करवाएगी।



प्रबंधन और नियुक्तियों से संबंधित मामलों में अल्पसंख्यक संस्थानों की संवैधानिक स्वायत्तता बहाल की जाएगी। दलित और ओबीसी छात्रों की तरह अल्पसंख्यक छात्रों को भी मॉडल स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। निष्पक्षता और समानता स्थापित करने के लिए सरकारी नौकरी में अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व का उचित प्रावधान किया जाएगा।

शासन में बेहतर भागीदारी और प्रतिनिधित्व के लिए कारीगरों और बुनकरों के लिए सीट सुरक्षित करने के साथ विधान परिषद का विस्तार करेंगे। पसमांदा मुसलामानों के कल्याण के लिए एक पसमांदा आयोग की स्थापना की जाएगी। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जनजाति के सरकारी कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण दिया जाएगा। लघु वनोपज के अधिकार और परंपरागत रूप से कब्जे वाली वन भूमि पर बसावटों की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

कोल समुदाय को आदिवासी जनजाति का दर्जा दिया जाएगा। कम आय वाले दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह की जाएगी। ग्राम स्तर के उद्यमियों को दिए जाने वाले सभी नए कॉमन सर्विस सेंटर्स में से 25 प्रतिशत दिव्यांगों के लिए आरक्षित होंगे। अवधी, बृजभाषा, भोजपुरी, बघेली, बुंदेली, कोरवी और खड़ी बोली जैसी पारंपरिक भाषाओं के संरक्षण और विकास के लिए पर्याप्त मदद दी जाएगी। प्रयागराज और वाराणसी में माँ गंगा को समर्पित उत्सव मनाया जाएगा। भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश रहेगा। महिला पुलिस कर्मियों को उनके गृह जनपद में पोस्टिंग की अनुमति दी जाएगी। पूर्व सैनिकों के लिए विधानपरिषद में एक सीट आरक्षित की जाएगी।

 

इस मौके पर घोषणापत्र कमेटी के चेयरमैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top