प्रारब्ध न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें उन्होंने सोमवार को ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम का उद्घाटन किया है।
इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दे रहे थे, लेकिन वह बेटी पढ़ाओ की जगह पटाओ बोल गए। जो सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं के साथ आम ट्विटर यूजर भी उनके इस वीडियो पर चुटकी ले रहे हैं। इस पर तरह-तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि टेलीप्रॉम्प्टर ही नहीं अब तो जुबान भी लड़खड़ा रही है। पांच राज्यों में हार का डर है या कुछ और।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लिखा है कि यह कौन सा अभियान लॉन्च कर दिया। वहीं, केशव चंद यादव नाम के यूजर्स ने कमेंट किया कि नीयत में ही खोट है। हालांकि प्रारब्ध न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इस वीडियो से फिलहाल जमकर चुटकी ली जा रही है।
if you have any doubt,pl let me know