Up Election News from Lucknow to Aligarh : अलीगढ़ के छर्रा से टिकट न मिलने पर लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास

0
लखनऊ में पुलिस हिरासत में आदित्य ठाकुर।


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


अलीगढ़ से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से आदित्य ठाकुर ने नाराजगी जताते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। रविवार को टिकट की मांग करते हुए लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल आग बुझा कर जान बचाई। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


लखनऊ में रविवार सुबह 11 बजे दिन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर अचानक से खलबली मच गई। जब समाजवादी पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का प्रयास किया। अलीगढ़ के छर्रा से टिकट के लिए लम्बे समय से प्रयासरत ठाकुर आदित्य सिंह लोधी को जब निराशा मिली तो उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाया।


अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। उनका कहना था कि अपनी जवानी और जीवन को पार्टी के लिए खपा दिया। अलीगढ़ के छर्रा से टिकट नहीं मिलने नाराज हैं। वहीं, आत्मदाह का प्रयास करने वाले पुलिस ने आदित्य ठाकुर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मेडिकल के लिए आदित्य को सिविल अस्पताल भेजा है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top