प्रारब्ध ब्यूरो लखनऊ- अध्यात्म
कलयुग में हनुमान जी की पूजा घर- घर में की जाती है और शायद कोई भी घर ऐसा हो जिसमें हनुमान जी की मूर्ति या फोटो मंदिर में ना लगी हो। हनुमान जी भगवान राम के अनन्य भक्त है। जो भी व्यक्ति एक बार इनकी शरण में चला जाता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
भगवान की मूर्ति शुभ कार्य और लाभ पहुँचाने वाली
घर में भगवान की मूर्ति या उनका चित्र होना नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर रखता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि भगवान आपके घर में किस रूप में विराजित है। हनुमान जी अपने भक्तों की हर बाधा को दूर करते हैं। ग्रहों के दुष्प्रभावों से अपने भक्तों को बचाते हैं। प्रेत,पिशाच यह सब हनुमान जी से डरते हैं और नजदीक नहीं आते हैं।
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अपने घर में ऐसे देवी-देवताओं की तस्वीरें विराजित करनी चाहिए जो शांति, स्थिरता, खुशी, समृद्धि और आशीर्वाद की मुद्रा में हो। जिन तस्वीरों में राक्षस को मारना, अस्थिरता जैसे उड़ना, अस्त्र शस्त्र धारण किए हुए युद्ध की अवस्था में हो, ऐसी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए।
हनुमान जी की इस प्रकार की तस्वीर घर पर नहीं लगानी चाहिए
-जिस तस्वीर में हनुमान जी संजीवनी लिए हुए आकाश में उड़ रहे हो। हमेशा स्थिर अवस्था की ही तस्वीर लगानी चाहिए।
- घर पर हनुमान जी की ऐसी तस्वीर जिसमें उन्होंने अपनी छाती को चीर रखा है नहीं लगानी चाहिए। यह शांति का प्रतीक नहीं है।
- ऐसी तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए जिसमें हनुमान जी अपने कंधों पर भगवान राम और लक्ष्मण को बैठा कर उड़ रहे हो।
- हनुमान जी द्वारा लंका दहन की तस्वीरों को भी घर पर नहीं लगाना चाहिए। ऐसी तस्वीरों से जीवन में सुख और समृद्धि की कमी रहती है।
- हनुमान जी की वह तस्वीर जिसमें दुष्टों का दमन कर रहे हो ऐसी मुद्रा की भी नहीं लगानी चाहिए।
हनुमान जी की इस प्रकार की तस्वीर घर पर लगानी चाहिए
- हनुमान जी की युवावस्था में पीले रंग के वस्त्र पहने तस्वीर लगाना शुभ होता है।
- ऐसी तस्वीर जिसमें बजरंगबली अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं। सुख शांति धन लेकर आती है।
-जिस तस्वीर में हनुमान जी, भगवान राम के गले मिल रहे हों।
-अध्ययन शील बच्चों के कमरों में हनुमान जी की लाल लंगोट पहने हुए अध्यात्म में लीन, चित्र लगाना चाहिए।
-जिस तस्वीर में हनुमान जी राम दरबार में हैं यह तस्वीर परिवार जनों के बीच प्रेम और अपनेपन की भावना को बढ़ाती है।
- जिस तस्वीर में हनुमान जी, भगवान राम की सेवा कर रहे हो, ऐसी तस्वीर को घर में लगाने से धन की वर्षा होती है।
- मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र लगाने से घर में नकारात्मक शक्ति का प्रवेश नहीं होता और घर परिवार सभी बुरी बला से दूर रहता है।
if you have any doubt,pl let me know