Uttar Pradesh Breaking News, District Magistrate of Five Districts including 13 IAS Officer : पांच जिलों के जिलाधिकारी बदले

0

अयोध्या के आयुक्त का तबादला देवीपाटन मंडल और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक बने अयोध्या के आयुक्त



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले शुरू कर दिए गए हैं। शासन ने पांच जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया है। इनके समेत 13आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आएं जानें किस अधिकार को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


शासन ने 13 आइएएस अफसरों के तबादले किए हैं। उसमें से पांच जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं।शासन ने आजमगढ़, मऊ, बलिया, अमेठी और शाहजहांपुर में नए जिलाधिकारियों को तैनात किया है। इसी तरह अयोध्या मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल का भी तबादला कर दिया गया है। उनका नाम अयोध्या में जमीनें खरीदने के मामले में आया था।


अयोध्या से हटा कर उन्हें देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप रिनवा को अयोध्या मंडल का नया आयुक्त तैनात किया है। इसी तरह डीएम अमेठी अरुण कुमार को डीएम मऊ बनाकर भेजा गया है। अभी तक विशेष सचिव खाद्य एवं रसद रहे राकेश कुमार मिश्रा अब डीएम अमेठी होंगे। 


डीएम आजमगढ़ रहे राजेश कुमार अब मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर होंगे। मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर रहे अमृत त्रिपाठी को डीएम आजमगढ़ बना कर भेजा गया है। डीएम बलिया अदिति सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है। डीएम शाहजहांपुर रहे इंद्र विक्रम सिंह अब डीएम बलिया होंगे। निदेशक भूमि अध्याप्ति, राजस्व परिषद रहे उमेश प्रताप सिंह को डीएम शाहजहांपुर बनाया गया है।


पोस्टिंग का इंतजार कर रहीं प्रेरणा सिंह को सीडीओ हापुड़ बनाया गया है। डीएम मऊ रहे अमित सिंह बंसल को विशेष सचिव नगर विकास तथा मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय के पद पर भेजा गया है। ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण के परियोजना प्रशासक श्रीहरि प्रताप शाही को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक के पद पर तैनाती दी गई है। आगरा में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन को इसी पद पर कानपुर नगर भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top