प्रारब्ध डेस्क अध्यात्म - लखनऊ
21 जनवरी 22,को सकट या तिल कूट संकष्टी चतुर्थी है। यह तिथि हर वर्ष माघ माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पड़ती है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा-उपासना की जाती है।
ज्योतिषों की मानें तो सकट या तिलकूट संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से व्रती के बच्चे दीर्घायु होते हैं। ऐसी मान्यता है कि सकट माता बच्चों की रक्षा करती हैं। इसके लिए सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। सकट या तिलकूट संकष्टी चतुर्थी की कई कथाएं हैं। इन कथाओं का पाठ सकट चौथ पूजा के दौरान किया जाता है।
सकट या तिलकूट संकष्टी चतुर्थी की कथा
किवदंती है कि एक बार माता पार्वती स्नान करने गई। उसी समय उन्होंने बाल्य गणेश को यह कहकर स्नान गृह के दरवाजे पर खड़ा कर दिया कि जब तक मैं स्नान कर बाहर न आऊं तब तक द्वार पर पहरा दें। बाल्य गणेश, स्नान गृह के बाहर दरबान बन पहरा देने लगे। तभी भगवान शिव किसी जरूरी कार्य से माता पार्वती को ढूंढ रहे थे। यह वक्त माता पार्वती के स्नान का था। यह सोच भगवान शिवजी स्नान गृह आ पहुंचें। यह देख बाल्य गणेश ने उन्हें स्नान घर में जाने से रोका। इससे भगवान शिव रुष्ट हो गए। उन्होंने बाल्य गणेश को मनाने की कोशिश की, लेकिन भगवान गणेश नहीं मानें।
बाल्य गणेश ने कहा-मां का आदेश है, जब तक वह बाहर नहीं आ जाती हैं। तब तक कोई अंदर नहीं जा सकता है। यह सुन भगवान शिव क्रोधित हो उठे और त्रिशूल से प्रहार कर बाल्य गणेश का मस्तक को धड़ से अलग कर दिया। बाल्य गणेश की चीख से माता पार्वती दौड़कर बाहर आई। अपने पुत्र को मृत देख माता पार्वती रोने लगी।
समस्त लोकों में हाहाकार मच गया। तब भगवान शिव को अपनी गलती का अहसास हुआ। माता ने भगवान शिव से पुत्र के प्राण वापस देने की याचना की। यह कार्य विष्णु जी ने पूर्ण किया।उत्तर की दिशा में बैठे ऐरावत का सर धड़ से अलगकर उन्होंने भगवान गणेश जी को लगा दिया। इससे भगवान गणेश जीवित हो उठे। कालांतर से महिलाएं बच्चों के दीर्घायु होने के लिए सकट चौथ का व्रत करती हैं।
ॐ गं गणपतये नमः
if you have any doubt,pl let me know