प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली
दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में गुरुवार भोर अचानक तेज आग की लपटे उठने लगीं। देखते देखते पूरे मार्केट को चपेट में आ गया। भीषण आग की लपटे उठती देखकर आसपास के इलाकों में खलबली मच गई। आनन फानन मार्केट के सुरक्षा कर्मियों ने मालिकों और पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में भीषण आग लग गई है। स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं। आग की घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस के मुताबिक आग गुरुवार सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर लगी थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
if you have any doubt,pl let me know