सभी महाराष्ट्र के सवांगी मेघे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे
हादसे के बाद वाहन की स्थिति, इसमें सवार थे सभी मेडिकल छात्र। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वर्धा
महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। उनमें तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक का बेटा भी है। बताया जा रहा है कि सेलसुरा शिवार से गुजरते समय छात्रों की गाड़ी के सामने जंगली जानवर आ गया था। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी।
हादसा वर्धा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग तुलजापुर पर सेलसुरा शिवार में हुआ है। गाड़ी में सवार सभी सात छात्र सवांगी मेघे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। सभी यवतमाल से सवांगी मेघे लौट रहे थे। एसपी प्रशांत होल्कर ने बताया कि हादसा रात लगभग 12.30 बजे हुआ है। मरने वालों में तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विजय रहांगडाले का बेटा अविष्कार भी शामिल है।
हादसे में जान गवाने वालों के नाम
1. अविष्कार रहांगडाले (भाजपा विधायक का पुत्र)
2. नीरज चौहान
3. नितीश सिंह
4. विवेक नंदन
5. प्रत्युष सिंह
6. शुभम जायसवाल
7. पवन शक्ति
if you have any doubt,pl let me know