Breaking News UP Election : उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्‍यों में चुनाव की घोषणा, यूपी में सात चरणों में चुनाव

0

10 फरवरी से 7 चरणों में होंगे मतदान, 10 मार्च को आएंगे चुनाव के नतीजे



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है‌। पांच राज्यों में सात चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को शुरू होगा। 10 मार्च को मतगणना की जाएगी। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। 


उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी और 3 व 7 मार्च को सात चरणों में वोटिंग होगी।


पंजाब, उत्तराखंड, गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होंगे। वहीं, मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोट पड़ेंगे। सभी राज्‍यों की मतगणना एक साथ 10 मार्च को होगी। कोरोना वायरस के चलते आयोग ने इस बार सख्ती बरतते हुए 15 जनवरी तक सभी तरह की रैली और जनसभाओं पर रोक लगा दी है।


मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी 5 राज्यों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सीएपीएफ की कंपनियों की तैनाती की गई है।


एक नज़र में उतर प्रदेश में विधानसभा चुनाव


पहले चरण का मतदान : 10 फरवरी


शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ़।


दूसरा चरण : 14 फरवरी


सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर।


तीसरा चरण : 20 फरवरी


कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर।


चौथा चरण : 23 फरवरी


पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा।


पांचवां चरण : 27 फरवरी


श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज।


छठां चरण : 3 मार्च


बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया।


सातवां चरण : 7 मार्च


आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र।


मतगणना : 10 मार्च

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top