किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव के आवास 3 कालिदास मार्ग पर सुरक्षा में तैनात गनर ने मंगलवार दोपहर खुद को गोली मार ली है। खून से लथपथ आरक्षी को उसके साथी आनन-फानन सिविल अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल आरक्षी की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल गोली मारने के कारण का पता नहीं चल सका है।
गोंडा की 30वीं वाहिनी पीएसी के आरक्षी मनोज कुमार मौर्य की ड्यूटी गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव के आवास 3 कालिदास मार्ग पर ड्यूटी पर तैनात हैं। मंगलवार दोपहर ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपनी सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) से खुद को गोली मार ली। वीवीआईपी क्षेत्र में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर उसके साथी सुरक्षा गार्ड दौड़ पड़े। देखा खून से लथपथ मनोज तड़प रहा था।
गौतमपल्ली थाना पुलिस पहले उसे सिविल अस्पताल लेकर गई। वहां से उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में घायल मनोज कुमार का इलाज चल रहा है। आरक्षी मनोज कुमार की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
if you have any doubt,pl let me know