प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
कानपुर के टाटमिल चौराहे के पास इलेक्ट्रिक बस (ई-बस) चालक रविवार देर रात अनियंत्रित होकर दो कार सवार और एक बाइक सवार को रौंदते हुए ट्रैफिक बूथ और क्लोज सर्किट कैमरे का पोल तोड़ते हुए कंटेनर में जा घुसी। इस भीषण हादसे में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे की वजह से जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। देर रात पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में लगी रही। उधर, जिलाधिकारी नेहा शर्मा अस्पताल पहुंचीं और मृतकों व घायलों के परिजनों से मिलीं। एसीपी को पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया।
घंटाघर से बाबूपुरवा की ओर जा रही ई-बस चालक लापरवाही बरतते हुए ई-बस चला रहा था। उसने घंटाघर पुल पार करते ही टाटमिल चौराहे से पहले कृष्णा सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल के सामने कार में टक्कर मारते हुए भागने लगा। इस दौरान एक और कार को टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। भागने के दौरान एक बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया। वहां से टाटमिल चौराहे पर स्कूटी सवार को रौंदने के बाद ट्रैफिक बूथ और सीसीटीवी कैमरे का पोल तोड़ते हुए कंटेनर से टकराने के बाद डिवाडर पर चढ़ गई। इस भीषण सड़क हादसे से टाटमिल चौराहे पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर रेलबाजार और बाबू पुरवा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। इस दौरान छह लोगों की मौत हो चुकी थी। उनके शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस बचाव कार्य में लगी हुई थी।
if you have any doubt,pl let me know