शहर ही नहीं देश के जाने माने उद्योगपति विक्रम कोठरी का निधन मंगलवार सुबह हो गया है। वह बाथरूम में नहाने गए थे। वहां फिसल कर गिर गए और उनका निधन हो गया। पान मसाला और रोटोमैक पेन लांच करके देश के बड़े कारोबारियों में विक्रम कोठारी का नाम शामिल हो गया था। वह कानपुर के तिलक नगर स्थित आवास में रहते थे। मंगलवार को सुबह सवा ग्यारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके भाई दीपक कोठारी का कहना है कि हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हुई है। घर में काम करने वाले नौकरों ने उनके निधन की सूचना सबसे पहले लखनऊ में पत्नी और बेटे को दी। उसके बाद शहर में रहने वाले रिश्तेदारों का घर पर आना शुरू हुआ। उनके निधन की सूचना के बाद उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
उनके पिता मनसुख भाई कोठारी ने कानपुर से पूरे देश में पान पराग का नाम रोशन किया था। इसके बाद विक्रम कोठारी और उनके छोटे भाई दीपक कोठारी ने पान पराग को संचालित किया। विक्रम कोठारी रोटोमैक व दम पान मसाला के प्रबंध निदेशक थे। वह लायंस इंटरनेशनल के निदेशक भी रहे।
छोटे भाई दीपक कोठारी ने बताया कि 72 वर्षीय विक्रम कोठारी सुबह तिलक नगर स्थित अपने आवास में 11:10 बजे बाथरूम में नहाने गए थे। वह बाथरूम में ही गिर गए थे और बमुश्किल पांच मिनट में ही उनका निधन हो गया। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1949 को हुआ था। उनके परिवार में घर में पत्नी साधना, चार बच्चे एकता, नम्रता, काजल, राहुल हैं। परिवार में छोटे भाई दीपक कोठारी, बहन रीता हैं।
दीपक कोठारी के मुताबिक विक्रम कोठारी को चार साल से उच्च रक्तचाप व मधुमेह की बीमारी थी। उन्हें दो साल पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसका इलाज चल रहा था। पिछले वर्ष मार्च में भी उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था, तब भी उन्हें लखनऊ ले जाया गया था।
विक्रम कोठारी ने वर्ष 1995 में रोटोमैक पेन लांच किया था। वह आयात निर्यात के कारोबार से भी जुड़े थे। रोटोमैक पेन उस समय के प्रमुख पेन में हुआ करता था। इस पेन के विज्ञापन की गिनती देश के प्रमुख विज्ञापनों में हुआ करती थी। उस समय फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री रवीना टंडन इस पेन का विज्ञापन करते थे। वर्ष 1997 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्यातक का सम्मान भी मिला था।
if you have any doubt,pl let me know